अलीगढ़, सितम्बर 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश सरकार का जोर है कि विद्यालयों में बच्चों को नियमित रूप से मिडडे मील परोसा जाए,लेकिन प्रदेश के 56 जिलों की हालत मिड-डे मील को लेकर ज्यादा खराब है। इन जिलों में 15 दिन तक लगातार बच्चों को भोजन वितरण नहीं किया गया। दैनिक अनुश्रवण प्रणाली के जरिए शासन को भेजी गई रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। इसे लेकर निदेशक मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण ने संबंधित जिलों में जांच के निर्देश दिए हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में क़रीब 1,68,768 विद्यालय ऐसे हैं जहां बच्चों को मिड-डे मील दिया जाता है। जिसके माध्यम से इन स्कूलों में एक करोड़ 80 लाख से ज़्यादा बच्चों को पौष्टिक भोजन मुहैया कराया जाता है। सप्ताह के हर दिन बच्चों को खाने में क्या दिया जाएगा, इसका बाक़ायदा मेन्यू तैयार है। मध्यान्ह भोजन प...