लखनऊ, मई 9 -- यूपी में 4512 सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। 4512 सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में 25 हजार से अधिक शिक्षकों के पद खाली हैं। हिन्दी, अंग्रेजी से लेकर गणित, सांइस समेत दूसरे विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की भारी कमी है। लखनऊ के स्कूलों में शिक्षकों के 50 फीसदी पद खाली हैं। इसका असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है। स्कूलों में छात्र संख्या घटकर एक चौथाई से भी कम रह गई है। यही वजह है कि यूपी बोर्ड 10 वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों में गिरावट आयी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से शिक्षकों के खाली पदों का ब्योरा शासन को भेजा गया है। वहीं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) ने निदेशालय और शासन के अधिकारियों से शिक्षकों के खाली पद भरने की मांग उठायी है। उप्र.माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट...