वरिष्ठ संवाददाता, अगस्त 24 -- यूपी के बरेली में 434 प्राइमरी स्कूलों में सबकी सैलरी रोकने का आदेश हुआ है। यू-डायस पोर्टल में स्कूल प्रोफाइल, अध्यापक प्रोफाइल, छात्र मॉड्यूल, कक्षा एक में प्रवेश नवीन बच्चों की फीडिंग, इंपोर्ट, छात्र नामांकन, गैप और ड्रापबॉक्स का डेटा समय से पूरा नहीं किए जाने के चलते ऐसा हुआ है। इस कार्यवाही से स्कूलों में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि शैक्षिक सत्र 2025-26 में यू-डायस पोर्टल के तीनों मॉड्यूल (प्रोगेशन, स्कूल प्रोफाइल, अध्यापक प्रोफाइल और छात्र मॉड्यूल) अपडेट की प्रक्रिया 25 जून से शुरू हो गई थी। 15 दिनों के अंदर तीनों मॉड्यूल का कार्य पूरा करने के निर्देश शिक्षकों को जारी किए गए थे। इसके बाद भी जिले में 23 अगस्त को यू-डायस पोर्टल में स्कूल प्रोफाइल, अध्यापक प्रोफाइल, छात्र मॉड्यूल, कक्षा एक में प्रवेश नवीन...