शैलेंद्र श्रीवास्‍तव, मई 6 -- यूपी की योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने किसानों को उनकी जमीन का बेहतर लाभ दिलाने के लिए डीएम सर्किल रेट बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रदेश के गाजियाबाद, अमरोहा, मथुरा, संभल व पीलीभीत समेत करीब 42 जिलों में नया डीएम सर्किल रेट पुनरीक्षित कर दिया गया है। और इसे एक-एक करके लागू किया जा रहा है। इससे किसानों को उनकी जमीन का उचित मूल्य तो मिलेगा ही साथ में सरकार का खजाना भी भरेगा। प्रदेश के जिलों में सालों से डीएम सर्किल रेट नहीं बढ़ाया गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष स्टांप एवं निबंधन विभाग ने डीएम सर्किल रेट बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव का प्रस्तुतीकरण किया था। यह भी पढ़ें- यूपी के इन शिक्षकों के लिए गुड न्‍यूज, लंबे समय से रुके प्रमोशन का रास्‍ता साफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया था कि डीएम सर...