लखनऊ, सितम्बर 24 -- यूपी के 31 अस्पतालों को आधुनिक उपकरणों से लैस किया जाएगा। इसके लिए 10.74 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि रोगियों को उच्च कोटि के इलाज की सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों को अपग्रेड करने का काम लगातार चल रहा है। यूपी के 31 अस्पतालों को प्रदेश सरकार ने बड़ी सौगात दी है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इन अस्पतालों के लिए 10 करोड़ 74 लाख रुपये से अधिक बजट की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस बजट से आधुनिक उपकरण खरीदे जाएंगे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि अस्पतालों में आधुनिक उपकरण होने से रोगियों को जांच व उपचार में मदद मिलेगी। रोगियों को घर के नजदीक व संबंधित जिले में ही उपचार मिल सकेगा। इससे रोगियों का समय ब...