प्रमुख संवाददाता, जून 5 -- परिवहन आयुक्त ने वाहनों की पंजीयन प्रक्रिया में लगातार लापरवाही बरत रहे प्रदेश के 25 वाहन डीलरों के ट्रेड सर्टिफिकेट निलम्बित कर दिए हैं। यह निलम्बन फिलहाल तीन जुलाई तक प्रभावी रहेगा। इस अवधि में ये डीलर वाहनों की बिक्री नहीं कर सकेंगे। इन डीलरों में लखनऊ का अरना मेगाकॉर्प प्रा. लि. भी है। इनके अलावा आयुक्त ने 50 डीलरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।नोटिस मिलने पर भी सुधार नहीं हुआ परिवहन आयुक्त ने बताया कि जनवरी से मई तक डीलरों के यहां लंबित पंजीकरण आवेदनों की जांच की गई है। इसमें पाया गया था कि 25 वाहन डीलर लगातार वाहन पंजीयन प्रक्रिया में लापरवाही बरत रहे हैं। परिवहन आयुक्त ने इन डीलरों को 21 अप्रैल और 15 मई को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था। इसके बाद ही इन वाहन डीलरों ने इसमें लापरवाही बरतना जारी ...