लखनऊ, जुलाई 23 -- -पहले चरण में अयोध्या, वाराणसी, गोरखपुर और गोंडा से होगी शुरुआत, कुल 2,250 घरेलू बायोगैस यूनिटें लगाने को मिली स्वीकृति -किसानों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी मील का पत्थर साबित होगी योजना -चार जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद अगले चार वर्षों में पूरे प्रदेश में यूनिटें होंगी स्थापित -39,300 रुपये है प्रत्येक यूनिट की लागत, यूनिट स्थापित करने के लिए किसान देगा सिर्फ 3,990 रुपए, बाकी रकम का वहन करेगी सरकार लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास की दिशा में एक और ऐतिहासिक पहल करने जा रही है। मुख्यमंत्री के ग्राम-ऊर्जा मॉडल के तहत प्रदेश के गांवों में घरेलू बायोगैस यूनिटों की स्थापना शुरू की जा रही है, जिससे न सिर्फ ग्रामीणों की रसोई का खर्च घटेगा, बल्कि जैविक खाद ...