लखनऊ, फरवरी 24 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश के कुल 2,39,09,411 किसानों के बैंक खातों में 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त के रूप में 5,583.55 करोड़ की राशि सोमवार को हस्तान्तरित की गई। दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के भागलपुर से 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त किसानों को जारी की, जिसमें प्रदेश के किसानों के खातो में सम्मान निधि की किस्त भेजे गई। इस कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही हरदोई के मल्लावां से कृषकों के साथ कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से सम्मिलित हुए। 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त के रूप में देश के 9 करोड़ 80 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 22 हजार करोड़ से अधिक की धनराशि हस्तांतरित की गई है। जिसमें उत्तर प्रदेश के कुल 2,39,09,411 किसानों के बैं...