लखनऊ, जुलाई 11 -- उत्तर प्रदेश के 185 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अब दांतों का और बेहतर इलाज मिलेगा। आधुनिक सुविधाओं से लैस डेंटल चेयर प्रदेश के 52 जिलों के 185 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में लगाई जाएंगी। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को दांतों का अच्छा इलाज उपलब्ध कराने की दिशा में प्रदेश सरकार ने अहम कदम उठाया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि डेंटल चेयर उपलब्ध कराने के लिए 5.18 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। एक डेंटर चेयर की लागत लगभग 2.80 लाख रुपए है।इन जिलों में लगेंगी डेंटल चेयर आगरा व अमरोहा में छह-छह डेंटल चेयर लगेंगी। बदायूँ, बरेली, बुलंदशहर, अलीगढ़, भदोही, बलिया, कानपुर नगर व सम्भल में चार-चार डेंटल चेयर लगाई जाएंगी। अयोध्या में 11, आजमगढ़ में आठ, बस्ती में तीन, बहराइच में पांच, बिजनौर में पांच, गोण्डा ...