लखनऊ, मई 23 -- - आगरा, लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, अयोध्या, गोरखपुर आदि में स्थापित किए जाएंगे चार्जिंग स्टेशन - निजी क्षेत्र के चार्ज पॉइंट ऑपरेटर करेंगे डिजाइन, निर्माण, संचालन और रखरखाव - बाजारों के पास होंगे स्थापित, फास्ट और स्लो चार्जिंग की भी होगी व्यवस्था लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ परिवहन को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में तेजी ला रही है। शहरी परिवहन निदेशालय ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत प्रदेश के 16 प्रमुख शहरों में 320 पब्लिक चार्जिंग स्टेशन (पीसीएस) स्थापित करने की महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है। यूपी में तेजी से बढ़ रहे ई-व्हीकल यूपी में इलेक्ट्रिक वाहनों की सं...