लखनऊ, अक्टूबर 11 -- उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना शुरू की जा रही है। प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना, दलहन आत्मनिर्भर मिशन व प्राकृतिक खेती मिशन का शुभारंभ शनिवार को किया गया। राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन से 2.35 लाख किसान जुड़े हैं और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के तहत छह फसलों के लिए कार्य योजना तैयार की गई है। 40 से अधिक जिलों में कलस्टर बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली में 42 हजार करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ किया और कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही जुड़े। राजधानी स्थित कृषि निदेशालय में आयोजित कार्यक्रम में 15 किसानों को सम्मानित करते हुए उन्हें तिलहन की मिनीकिट दी गई। वहीं फसल बीमा योजना का लाभ पाने वाले जैविक खेती करने वाले पांच किसानों ...