लखनऊ, जुलाई 13 -- यूपी के रविवार को 12 शहरों में भारी से बहुत भारी वर्षा हुई। ललितपुर के महरौनी में 163 और बाराबंकी के फतेहपुर में 140 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। आकाशीय बिजली गिरने से गोरखपुर और कुशीनगर में तीन मौतें हुईं हैं। संतकबीरनगर में पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए। मौसम मुख्यालय के अनुसार मानसून की शुरुआत से अब तक बुन्देलखंड और आसपास के जिलों में दो से तीन गुना ज्यादा बारिश हो चुकी है। ललितपुर में अब तक 603.8 मिलीमीटर वर्षा हुई है। वहीं, पूर्वांचल के जिलों में वर्षा औसत से कम हो रही है। अमौसी स्थित मौसम मुख्यालय के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार मानसून की सक्रियता फिर से बढ़ी है। इसकी वजह से 15 जुलाई के बाद पूर्वी यूपी के कई जिलों में भारी वर्षा होने के आसार हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर बने चक्...