लखनऊ, अक्टूबर 26 -- रबी सीजन पर 10 लाख से अधिक किसानों को यूपी सरकार मुफ्त बीज मिनीकिट उपलब्ध कराएगी। ऑनलाइन आवेदन करने वाले किसानों को लॉटरी के माध्यम से मुफ्त मिनीकिट उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं बाकी किसानों को भी 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। दलहन और तिलहन में प्रदेश व देश को आत्मनिर्भर बनाए जाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को दावा किया कि रबी सीजन के लिए पर्याप्त मात्रा में बीज व खाद उपलब्ध है। उन्होंने सभी जिलों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी कीमत पर खाद व बीज की कमी की शिकायत सामने न आए। किसानों को आसानी से इसे उपलब्ध कराया जाए। जिन किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज उपलब्ध कराए जाएंगे उनके लिए किसान कल्याण केंद्रों पर गेहूं, चना, मसूर, मटर व सरसों के बीज आधे दाम ...