लखनऊ, अगस्त 15 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश के 1.32 लाख से अधिक परिषदीय और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कक्षाओं में गूंजते पाठों की जगह राष्ट्रगान और वंदेमातरम् की मधुर धुनें बिखरती रहीं। इन विद्यालयों के लगभग 1.48 करोड़ नन्हे हाथों में तिरंगे और आंखों में भारत के उज्ज्वल भविष्य का सपना झलकता रहा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगे की छांव में बच्चों की खिलखिलाहट खिलती रही और शिक्षक, राष्ट्रभाव के बीज उनके मन में रोपते रहे। परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट विद्यालयों और केजीबीवी में स्वतंत्रता दिवस का उल्लास चरम पर रहा। रंग-बिरंगे झंडों, आकर्षक सजावट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से विद्यालय प्रांगण देशभक्ति के रंग में रंगे रहे। केजीबीवी में छात्राओं ने देशभक्ति गीत, कवि...