संवाददाता, जून 5 -- यूपी के मैनपुरी में आज के 'नटवरलाल' का गजब कारनामा सामने आया है। अरविंद नाम के इस 'नटवरलाल' ने भारतीय पुलिस प्रोटक्शन फोर्स के नाम से सेना में फर्जी भर्ती कराने वाला सेंटर ही खोल डाला। पुलिस ने उसे और उसकी महिला सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से सेना जैसी वर्दी, नकली एयर गन, फर्जी दस्तावेज के साथ कई अन्य सामान बरामद हुए हैं। आरोप है कि वह यूट्यूब के जरिए अपनी कंपनी का प्रचार-प्रसार करता था। तेलंगाना के करीमनगर जिले के बनटाउन थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर कॉलोनी निवासी अशोक पुत्र राजइया ने किशनी पुलिस को तहरीर देकर उसकी शिकायत की थी। अशोक का कहना है कि 21 जून 2024 को उन्होंने यूट्यूब पर एक विज्ञापन देखकर किशनी में भारतीय पुलिस प्रोटेक्शन फोर्स और हिंदुस्तान रक्षा धर्म ट्रेनिंग सेंटर चलाने वाले अरविंद पांडेय से सं...