कार्यालय संवाददाता, दिसम्बर 6 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश के होमगार्ड जवानों को आयुष्मान भारत की तर्ज पर कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। उन्होंने होमगार्ड विभाग से कहा कि इसका प्रस्ताव बनाकर भेजें। सरकार इसे लागू करेगी। मुख्यमंत्री ने ये घोषणा शनिवार को होमगार्ड विभाग के 63 वें स्थापना दिवस पर की है। उन्होंने आलमाग स्थित होमगार्ड मुख्यालय के मैदान में आयोजित रैतिक परेड का मान प्रमाण स्वीकार किया। सीएम ने खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रपति के विशिष्ट और सराहनीय पदक विजेता रहे होमगार्ड विभाग के अधिकारियों और जवानों को पदक देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि होमगार्ड के जवानों ने सभी क्षेत्रों में अपनी पहचान बनायी है। महाकुंभ से लेकर चुनावों मे...