नई दिल्ली, अगस्त 14 -- योगी सरकार प्रदेश के छात्र-छात्राओं को अच्छी तकनीकी शिक्षा देने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने पर जा रही है। इसके साथ ही तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों पर फीस का अधिक बोझ न पड़े इसके लिए सीट के आधार पर फीस तय की जाएगी। प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने विधानसभा में विजन डॉक्यूमेंट विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश 2047 पर चर्चा के दौरान विभाग का विजन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेजों में एआई आधारित शिक्षा भी दी जाएगी। विदेशी संस्थाओं से भी बेहतर शिक्षा के लिए प्रयास किया जाएगा। डिप्लोमा पाठ्यक्रम को उद्योगों की मांग के अनुसार तैयार किया जा रहा है, जिससे छात्रों को पढ़ाई के तुरंत बाद नौकरी मिल सके। डिप्लोमा छात्रों के लिए उद्योग भ्रमण का कार्यक्रम भी तैयार कराया जा रहा...