गोरखपुर, अप्रैल 16 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कालेज सोसाइटी, लखनऊ के अधीन संचालित गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर व मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कालेज में शैक्षिक सत्र 2025-26 में रिक्त कुल 275 सीटों को भरने लिए 16 अप्रैल से ट्रायल शुरू हो गया। वीर बहादुर सिंह स्पोटर्स कॉलेज में बुधवार को विभिन्न खेलों के लिए ट्रायल शुरू हो गया है। 18 अप्रैल तक चलने वाले ट्रायल में एथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी और तैराकी में बालक वर्ग के खिलाड़ियों व हॉकी, जिम्नास्टिक, कुश्ती, वॉलीबॉल और बैडमिंटन में बालक और बालिका दोनों वर्गों के खिलाड़ी शामिल होंगे। कक्षा छह से नौ में प्रवेश के लिए इस ट्रायल में आजमगढ़ व गोरखपुर मंडल के खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...