नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- यूपी के माध्यमिक स्कूलों में पहली बार अटल उपग्रह प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता से जुड़ी विस्तृत जानकारी वेबसाइट https://asc.ind.in/ पर उपलब्ध है। इस प्रतियोगिता में पहले विजेता को एक लाख रुपए का इनाम मिलेगा। इसके अलावा दूसरे नंबर के विजेता को 50 हजार और तीसरे को 25 हजार रुपये मिलेगा। उन्होंने बताया कि देश की प्रथम स्कूल स्तरीय उपग्रह डिज़ाइन और विकास प्रतियोगिता भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की विरासत को समर्पित की गई है। भारत अंतरिक्ष सप्ताह के तत्वावधान में अटल उपग्रह प्रतियोगिता में पंजीकरण शुरू हो गए हैं। आखिरी तारीख 30 नवम्बर है। डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता...