लखनऊ, दिसम्बर 26 -- योगी सरकार ने बच्चों में बढ़ती मोबाइल की लत को कम करने और स्कूलों में पढ़ने की आदत डालने के लिए एक सराहनीय कदम उठाया है। यूपी सरकार ने सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए रोजाना अखबार पढ़ने, न्यूज़ पर ग्रुप डिस्कशन और न्यूज़ कटिंग को अनिवार्य कर दिया है। माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव सारथी सेन शर्मा ने आदेश जारी कर प्रदेश के सभी शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक समेत अन्य को शासनादेश जारी कर स्कूलों में अखबार-मैगजीन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। दरअसल, वर्तमान समय में छात्रों की रुचि किताबों की बजाय मोबाइल में अधिक हो गई है। इसी को देखते हुए सरकार ने ये निर्देश जारी किए हैं। योगी सरकार का कहना है कि छात्रों में पठन-पाठन की अभिरुचि विकसित करना बेहद जरूरी है। इसके तहत राजकीय जिला पुस्तकालयों में ...