देहरादून, जुलाई 17 -- देहरादून। उत्तराखंड चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत ने यूपी सैफई इटावा में केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति और नाम से मंदिर बनाए जाने का विरोध किया। महापंचायत महासचिव बृजेश सती ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को सख्त कानून बनाया है। इसके बावजूद इटावा में मंदिर बन कर तैयार भी हो गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। कहा कि उत्तराखंड के चार धामों के नाम का उपयोग, इन मंदिरों की प्रतिकृति के अलावा चार धाम के नाम पर ट्रस्ट न बनाने को लेकर, उत्तराखंड राज्य कैबिनेट की ओर से प्रस्ताव पारित किया गया है। इसमें स्पष्ट किया गया था कि जो भी इसका ऐसा करेगा करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। एक साल से अधिक का समय होने के बावजूद धरातल पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। पहले दिल्ली, बाद में तेलंगाना और अब यूपी सैफई...