कोटद्वार, दिसम्बर 7 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोटद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने सिद्धबली बाबा के दर्शन किए। मंदिर परिसर पहुंचने पर लैंसडौन विधायक एवं सिद्धबली धाम के महंत दिलीप रावत सहित मंदिर समिति के सदस्यों ने उनका परंपरागत स्वागत किया। इन दिनों सिद्धबली बाबा का तीन दिवसीय वार्षिक अनुष्ठान चल रहा था, जिसके चलते मंदिर समिति ने सीएम को विशेष रूप से दर्शन हेतु आमंत्रित किया था। बताया गया कि बीते दिनों कोटद्वार के गाड़ीघाट क्षेत्र में रहने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ के बहनोई का निधन हो गया था, जिसके कारण उनका कोटद्वार आना पूर्व निर्धारित था। शहर पहुंचते ही सीएम योगी सीधे सिद्धबली मंदिर पहुंचे और बाबा सिद्धबली के समक्ष विधिवत दर्शन कर आशीर्वाद लिया। दर्शन के बाद सीएम योगी ने म...