सिद्धार्थनगर, अक्टूबर 31 -- उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में शुक्रवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। ढेबरुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ढेबरुआ गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने भेड़ों के बड़े झुंड को कुचल दिया। इस हादसे में करीब 150 भेड़ें मौके पर ही मर गईं, जबकि 100 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गईं। ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसने रास्ते में खड़ी एक पिकअप वैन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसमें चालक घायल हो गया। पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया है और चालक को हिरासत में लिया है। घटना का शिकार हुए ढेबरुआ गांव के निवासी बुधई पुत्र छोटे लाल अपनी साढ़े तीन सौ से अधिक भेड़ों को शाम के समय खेतों से चराकर घर लौट रहे थे। वे सड़क किनारे चल रहे थे और गांव से महज कुछ दूरी पर थे। अचानक तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ...