वाराणसी, फरवरी 4 -- उत्तर प्रदेश के बलिया में सरकारी बैक में वहां के मैनेजर, कैशियर, चपरासी ने ही मिलकर खेला कर दिया। बैंक से साढ़े 21 लाख रुपए चोरी होने की सूचना पुलिस को दी गई थी। जांच शुरू हुई तो पता चला कि बिना स्ट्रांग रूम का ताला टूटे ही रुपए गायब हो गए हैं। पहले कैशियर को उठाया गया। इसके बाद मैनेजर और चपरासी शिकंजे में आए। मंगलवार को पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए मैनेजर, कैशियर और चपरासी सभी को गिरफ्तार कर मीडिया के सामने पेश किया। घटना पिछले हफ्ते 27 जनवरी को बड़ौदा यूपी बैंक की रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के संवरा गांव स्थित शाखा में घटी थी। संवरा चट्टी पर रसड़ा-फेफना मुख्य मार्ग के किनारे एक मकान के प्रथम तल पर बड़ौदा यूपी बैंक की शाखा है। 27 जनवरी की देर शाम काम-काज निपटाने के बाद शाखा प्रबंधक समेत अन्य कर्मचारी घर चले गए। म...