लखनऊ, जनवरी 30 -- -केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मिले असीम अरुण लखनऊ, विशेष संवाददाता समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने गुरुवार को नई दिल्ली में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों मंत्रियों ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। मंत्री असीम अरुण ने उद्योग मंत्री से विभागीय मुद्दों के साथ ही अपने विधानसभा क्षेत्र कन्नौज में औद्योगिक विकास के लिए कार्यनीतियों के निर्माण और उनके कार्यान्वयन विकास की जरूरत को लेकर अहम चर्चा की। समाज कल्याण मंत्री ने सामाजिक कल्याण के लिए कन्नौज सहित प्रदेश में रोज़गार के अवसरों में वृद्धि कर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर भी चर्चा की। केंद्रीय मंत्री ने समाज कल्याण मंत्री को हर जनोपयोगी कार्यों के समुचित क्रियान्वयन के लिए आश्वस्त किया।

हिंदी हिन...