लखनऊ, जुलाई 27 -- - 75 जनपदों के 2382 केंद्रों पर 10.76 लाख पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 4,54,997 ने दी परीक्षा - एसटीएफ, पुलिस और तकनीकी निगरानी ने सुनिश्चित की पारदर्शिता, नहीं सामने आई कहीं कोई अनियमितता - नकल माफिया पर कड़ा पहरा, सख्त निगरानी में रही पुराने आरोपियों की गतिविधियां - प्रश्नपत्रों की गोपनीयता रही फूलप्रूफ, रैंडमाइजेशन और सीसीटीवी से कड़ी निगरानी - बायोमेट्रिक और फेस रिकग्निशन से मिला प्रवेश, डबल लेयर फ्रिस्किंग ने रोकी निषिद्ध सामग्री - परीक्षा की निष्पक्षता और शुचिता को लेकर अभ्यर्थियों ने की योगी सरकार और आयोग की सराहना लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ) परीक्षा-2023 रविवार को प्रदेश के सभी 75 जनपदों में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एक पा...