लखनऊ, अगस्त 5 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता यूपी के सभी विश्वविद्यालयों व डिग्री कॉलेजों में विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन की पढ़ाई कराई जाएगी। स्नातक स्तर पर वैल्यू एडेड पाठ्यक्रम में इसे शामिल किया जाएगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के निर्देशों के अनुसार विद्यार्थियों को इसका प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान के मानकों के अनुसार इसे संचालित किया जाएगा। बाढ़, भूकंप और अन्य आपदा के समय युवा खुद को सुरक्षित रख सकें और दूसरे लोगों की भी मदद कर सकें इसके लिए इन्हें यह ज्ञान दिया जाएगा। विश्वविद्यालयों व डिग्री कॉलेजों में दो क्रेडिट का यह पाठ्यक्रम स्नातक कोर्स में शामिल किया जाएगा। फिलहाल यूजीसी के निर्देशों के अनुसार विश्वविद्यालय इसे अपने पाठ्यक्रम में शामिल करेंगे। विद्यार्थी इसकी पढ़ाई कर खुद को आपदा प्रबंधन के...