लखनऊ, नवम्बर 22 -- मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के कार्यों की प्रतिदिन मॉनीटरिंग किए जाने के निर्देश सभी मंडलायुक्तों व डीएम को उप्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिणवा ने दिए हैं। शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वह सभी मंडल व जिलों के अधिकारियों के साथ ऑनलाइन जुड़े। मतदाताओं से भरवाए जा रहे गणना प्रपत्र का डिजिटलीकरण में लापरवाही बरत रहे जिलों को उन्होंने चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अभी तक 2.18 करोड़ गणना प्रपत्र का डिजिटलीकरण किया गया है। चित्रकूट, औरैया, फिरोजाबाद, मुरादाबाद व सहारनपुर आदि जिलों में 20 से 30 प्रतिशत गणना प्रपत्रों का डिजिटलीकरण किया जा चुका है। सीईओ ने इन जिलों की तरह ही दूसरे जिलों को भी कार्य करने की नसीहत दी। उन्होंने कम प्रगति वाले जिलों को चेतावनी दी कि वह अपने कार्य में सुधा...