अवनीश जायसवाल, नवम्बर 10 -- उत्तर प्रदेश में 19 से 25 नवंबर के बीच विश्व धरोहर सप्ताह का आगाज होने वाला है। इस वर्ष सप्ताह का थीम है, 'आपदाओं और संघर्षों से खतरे में पड़ी विरासत।' इसका मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं और संघर्षों से प्रभावित हो रही विरासत स्थलों की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करना और युवा पीढ़ी को ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। इस उद्देश्य के साथ, उप्र राज्य संग्रहालय और पुरातत्व विभाग पूरे प्रदेश में मोबाइल वैन चलाएगा। इन वैन के जरिए लोगों को प्रदेश भर की 513 ऐतिहासिक धरोहरों के बारे में जानकारी दी जाएगी। हफ्ते भर ये मोबाइल वैन प्रदेश के 75 जनपदों में घूमकर धरोहरों के छुपे राज से रूबरू कराएंगी। पुरातत्व विभाग की निदेशक रेनू द्विवेदी ने बताया कि यह सप्ताह हमारे ऐतिहासिक और जातीय महत्व के संरक्षण और संवर...