लखनऊ, अप्रैल 9 -- - महंगाई भत्ता 53 से बढ़कर हुआ 55 फीसदी - जनवरी 2025 से कर्मियों को मिलेगा लाभ लखनऊ- विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 16 लाख से अधिक कर्मचारियों को दो फीसदी महंगाई भत्ते का तोहफा दिया है। कर्मियों का महंगाई भत्ता 53 से बढ़कर 55 फीसदी हो गया है। यह लाभ एक जनवरी 2025 से देने का फैसला किया गया है। महंगाई भत्ते का भुगतान अप्रैल के वेतन से मई में दिया जाएगा। इसके पहले का एरियर भी दिया जाएगा। महंगाई भत्ते का लाभ पुरानी पेंशन पाने वाले करीब 12 लाख कार्मिकों को भी मिलेगा। इससे राज्य सरकार के कोष पर 107 करोड़ रुपये प्रतिमाह का अतिरिक्त व्ययभार पड़ेगा। केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को हाल ही में महंगाई भत्ते का लाभ देने का फैसला किया था। इसके बाद से ही यह माना जा रहा था कि उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों को भ...