विशेष संवाददाता, जुलाई 28 -- यूपी में सिंथेटिक दूध का धंधा करने वालों पर शिकंजा कसेगा। सिंथेटिक दूध और उससे बने पनीर आदि पदार्थों को लेकर शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंची थी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सिंथेटिक दूध बनाने वालों के खिलाफ प्रदेशव्यापी मुहिम शुरू की गई है। खासतौर से प्रदेश के सीमावर्ती जिलों सहारनपुर, आगरा, वाराणसी, गाजियाबाद सहित अन्य जिलों में खास सतर्कता बरते जाने के निर्देश दिए गए हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने सहारनपुर सहित कई जगह इस रैकेट से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्यवाही भी की है। सिंथेटिक दूध बनाने और बेचने वाले अब सरकार के निशाने पर हैं। प्रदेश के कई जिलों खासकर दूसरे राज्यों से सटे इलाकों में यह रैकेट सक्रिय है। स्थिति यह है कि दूध के उत्पादन से ज्यादा उससे बने उत्पाद बाजार में हैं। ऐसी शिकाय...