आशीष त्रिवेदी, अक्टूबर 7 -- यूपी के विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में बिना मान्यता कोर्स चलाकर शिक्षण संस्थानों ने छात्रवृत्ति की गलत ढंग से वसूली की। विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर लगाने वाले इन संस्थानों पर अब शिकंजा कसा जाएगा। समाज कल्याण विभाग की जांच में इन पर धोखाधड़ी करने के आरोप की पुष्टि हुई है। अब जल्द इन्हें विभाग काली सूची में डालेगा। यही नहीं इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। मथुरा की संस्कृति यूनिवर्सिटी ने उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी से बिना मान्यता लिए ही पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों में विद्यार्थियों के प्रवेश लिए। बिना मान्यता के ही पाठ्यक्रम चला कर करीब डेढ़ हजार विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर लगा दिया। वहीं छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए आवेदन कराकर समाज कल्याण विभाग को भी चूना लगाया। छात्रवृत्ति की वसूली क...