वरिष्ठ संवाददाता, मई 11 -- वैश्विक तनाव के बीच उत्तर प्रदेश ने विदेश व्यापार में काफी उछाल आया है। दुनियाभर में प्रदेश के उत्पादों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। यही वजह है कि आठ साल में 80 फीसदी तक यूपी का विदेश कारोबार उछला है। विशेषज्ञों का मानना है कि उथल-पुथल और चुनौतियों के बीच प्रदेश के विदेश कारोबार का आगे बढ़ना बेहद सुखद है। केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी वार्षिक निर्यात आंकड़ों पर गौर करें तो 2024-25 में अप्रैल से मार्च तक प्रदेश से 21.98 बिलियन डॉलर का प्रदेश से विदेश व्यापार हुआ। आठ साल पहले 2017-18 के तहत 13.80 बिलियन डॉलर का निर्यात यूपी से किया गया था। जारी रिपोर्ट के मुताबिक 2018-19 में यहां से दुनियाभर में 16.29 बिलियन डॉलर का कारोबार हुआ था। यह भी पढ़ें- मेरा शुभम तो चला गया...मदर्स डे पर बोलीं पहलगाम हमले में बेटा...