लखनऊ, अक्टूबर 24 -- यूपी के लाखों कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। योगी सरकार ने इनके महंगाई भत्ते में आठ प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी की है। पांचवें और छठे वेतन आयोग का लाभ पाने वाले कर्मचारियों का वित्त विभाग ने शुक्रवार को आदेश भी जारी कर दिया है। शासनादेश के मुताबिक पांचवें वेतन आयोग का लाभ पाने वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। अब कर्मचारियों को 466 प्रतिशत से बढ़कर 474 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। छठे वेतन आयोग का लाभ पाने वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। अभी तक इन कर्मचारियों को 252 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलता था, जो बढ़कर 257 प्रतिशत हो गई है। कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ 1 जुलाई, 2025 से मिलेगा। प्रदेश में तैनात अखिल भारतीय सेवा के कर्मचारियों और अधिकारियों...