बगहा, अगस्त 11 -- बेतिया/ बैरिया, हिसं/एसं। उतर प्रदेश के लखीमपुर जिले के सुमेननगर निवासी बृजलाल राम के पुत्र पप्पू राम (26) का शव उसके ससुराल श्रीनगर पूजहां थाना क्षेत्र के जगदंबापुर गांव से पुलिस ने बरामद किया है । घटना सोमवार के सुबह की है । थानाध्यक्ष अमित कुमार पाल ने बताया कि मृतक पप्पू राम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया है । मृतक के गले पर रस्सी व पीठ पर काला निशान मिला है ।हत्या हुई है या आत्महत्या का मामला है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पता चलेगा । मृतक के पिता व चचेरे भाई ने फोन पर बताया की पप्पू राम की हत्या की गई है ।उन्होंने बताया कि पप्पू की बड़ी बहन के पति ने धमकी दिया था कि यहां आओगे तो मार देंगे । इसलिए जब पप्पू व उसकी पत्नी को हरियाणा से बुलाकर उसके ससुर घर ले जा रहे थे तो हमलोगों ने उस...