नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- योगी सरकार उत्तर प्रदेश के शहरों में कड़ाके की ठंड में निराश्रित व बेसहारा लोगों को राहत दिलाने के लिए रैन बसेरों में दी जाने वाली सुविधाओं की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कराएगी। जिलाधिकारियों और निकाय अधिकारियों को रैन बसेरे में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है। इसके सहारे रैन बसेरों को दी जाने वाली सुविधाओं पर नजर रखी जाएगी और गड़बड़ी होने पर इसे तुरंत ठीक कराया जाएगा। स्थानीय निकाय निदेशक अनुज कुमार झा ने इस संबंध में सभी जिलों में जिलाधिकारी और निकाय अधिकारी को निर्देश भेज दिया है। रैन बसेरा और शेल्टर होम में रहने वालों को ठंड से बचाव व जरूरी सुविधाएं दी जाती हैं। इसमें साफ बेड शीट, कंबल, गरम पानी, शौचालय, प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा देने की व्यवस्था है। अधिकारियों को बेड शीट ओर कंबल आदि की सफाई व धुल...