नई दिल्ली, मई 19 -- ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के सिंध प्रांत में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी रजाउल्ला निजामनी उर्फ ​​अबू सैफुल्लाह को अज्ञात हमलावरों ने मार रविवार को मार गिराया। सैफुल्‍लाह खालिद का 17 साल पहले 31 दिसंबर, 2007 में रामपुर स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पर हुए आतंकी हमले में हाथ रहा था। उसने पाक अधिकृत कश्मीर में ट्रेंड कर इस हमले के लिए आतंकी रामपुर भेजे थे। इस हमले में सात जवान शहीद हुए थे जबकि, एक रिक्शा चालक भी मारा गया था। हमला तब किया गया था जब पूरा देश नए साल के जश्न में डूबा हुआ था। 01 जनवरी 2008 को सीआरपीएफ पर आतंकी हमले की रिपोर्ट सिविल लाइंस कोतवाली के तत्कालीन दरोगा ओमप्रकाश शर्मा की ओर से दर्ज करायी गई थी। इस मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने करीब दो सौ ग...