मैनपुरी, मार्च 2 -- राजस्व अभिलेखागार से नक्शे गायब हैं। नक्शे जीर्णशीर्ण भी हो गए हैं। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। इस आशय की शिकायत मिली तो पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने शिकायतों का हवाला देकर राजस्व परिषद को पत्र भेज दिया। मंत्री के पत्र पर राजस्व परिषद एक्टिव हो गया है। परिषद के आयुक्त ने मैनपुरी सहित प्रदेश के सभी डीएम को पत्र लिखा है और अभिलेखागार की जांच कर गायब जीर्णशीर्ण नक्शों की रिपोर्ट मांगी है। साथ ही आवश्यक नक्शों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। मैनपुरी के प्रकरण में एडीएम से जांच कराकर कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया है। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री से पिछले दिनों शिकायत की गई कि अभिलेखागार से दर्जनों ग्रामों के नक्शे गायब हैं। मैनपुरी देहात, नौनेर ग्राम पंचायत के भू मानचित्र भी नहीं मिल रहे। 25 अन...