लखनऊ, जुलाई 29 -- उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अगले चरण की भव्य शुरुआत 30 और 31 जुलाई को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दो दिवसीय युवा कॉन्क्लेव एवं एक्सपो का उद्घाटन करेंगे। योगी सरकार ने इस कॉन्क्लेव को "वन स्टॉप बिजनेस प्लेटफॉर्म" के रूप में डिज़ाइन किया है, जहां आइडिया से लेकर उद्यम शुरू करने तक की पूरी यात्रा को सरल बनाया गया है। आयुक्त एवं निदेशक, उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय के. विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि यह कार्यक्रम यूपी के युवाओं को स्वरोजगार के लिए तैयार करने की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से शुरू हुई यह योजना आज उत्तर प्रदेश की युवा शक्ति को आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओ...