नई दिल्ली, फरवरी 24 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि युवा रोजगार पैदा करने पर फोकस करें। पहले अवसर नहीं थे। सरकार ने ऐसा माहौल बनाया है जिससे यूपी बड़ा मार्केट बन गया है। यहां बेहिसाब मांग है। कारोबार की संभावनाएं हैं। सीएम ने युवाओं से आह्वान किया कि स्टार्टअप शुरू करें। योगी ऐलान किया कि सरकार हर स्तर पर सहयोग करेगी। सभी के सहयोग से प्रदेश को 2029 तक वन ट्रिलियन इकोनॉमी बनाएंगे। सीएम योगी रविवार को नवाचार से डिजिटल अर्थव्यवस्था में लोहा मनवा चुके 100 यूनिकॉर्न कंपनीज के कॉन्क्लेव को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि युवाओं ने ग्रोथ इंजन को अच्छी तरह एक्टिव किया है। वे समाज के लिए प्रेरणा बने हैं। छात्र भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने इनोवेशन पर काम किया। टेक्नोलॉजी में आगे थे, अब वे स्टार्टअप में आगे निकल रहे हैं। वर्ष 2019 के बुंदेल...