नई दिल्ली, जनवरी 2 -- योगी सरकार कौशल विकास केंद्रों पर युवाओं को कुशल बनाने का प्रशिक्षण व रोजगार दिलाने के साथ ही उन्हें स्वरोजगार के लिए भी प्रेरित करेगी। सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत इसका लाभ इन केंद्रों पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को दिलाया जाएगा। पहले चरण में पांच लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण भी उन्हें आसानी से मिल सकेगा। फिर आगे 10 से 20 लाख रुपये तक ऋण भी दिलाए जाएंगे। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की ओर से यह पहल की जा रही है। उन्हें सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। सभी जिलों के कौशल विकास केंद्रों पर इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा और अधिक से अधिक युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण दिलाया जाएगा। योजना के तहत हर साल एक लाख युवाओं को स्वरोजगार के अवस...