लखनऊ, जुलाई 3 -- यूपी के युवाओं को लेकर अच्छी खबर है। योगी सरकार ने युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए अहम फैसला लिया है। दरअसल युवाओं को भारत या विदेश में रोजगार दिलाने में मदद के लिए सरकार ने 'उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन' का गठन किया है। गुरुवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में इस प्रस्ताव को मंजूरी भी मिल गई है। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद राज्य के श्रम एवं रोजगार मंत्री अनिल राजभर ने संवाददाताओं से कहा कि यह राज्य सरकार को तीसरे पक्ष की भर्ती एजेंसियों पर निर्भर किए बिना सीधे रोजगार की सुविधा प्रदान करने में सक्षम बनाएगा। राजभर ने कहा, 'इस मिशन के गठन के साथ हमने एक स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित किया है। हमारा लक्ष्य एक साल में 25,000 से 30,000 बेरोजगार युवाओं को विदेश भेजना और भारत के निजी क्षेत्र में लगभग एक लाख युवाओं को रोजगार प्रदान करना है।' राजभर ने...