लखनऊ, जुलाई 8 -- यूपी के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश के लाखों युवाओं को योगी सरकार स्मार्टफोन बांटेगी। इसको लेकर जल्द ही सीएम योगी फैसला लेंगे। सीएम योगी के फैसले के बाद युवाओं को लगभग 10 हजार रुपये की कीमत का स्मार्टफोन वितरण का रास्ता साफ होगा। इस पर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री करेंगे। औद्योगिक विकास विभाग ने स्वामी विवेकानंद योजना के अंतर्गत टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण के संबंध में प्रस्ताव तैयार कर लिया है। असल में औद्योगिक विकास विभाग के मंत्री नंद गोपाल नंदी द्वारा पिछले महीने औद्योगिक विकास विभाग की काम में ढिलाई को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए पत्र लिखा गया था। उसमें यह भी कहा गया कि विभाग ने घोषणा व बजटीय प्रावधान के बावजूद युवाओं को स्मार्टफोन वितरण की योजना पर काम नहीं किया। इससे 3100 करोड़ रुपये का बजट लैप्स हो गया और युवा निर...