नई दिल्ली, मई 28 -- यूपी के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अब कौशल विकास की ट्रेनिंग पूरा करने वाले युवाओं को 90 दिनों में नौकरी दिलाई जाएगी। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रमों व रोजगार के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की गई है। रोजगार दिलाने के बाद एक वर्ष तक युवा को नौकरी में कोई कठिनाई न हो इसके लिए उसकी निगरानी भी की जाएगी। वहीं प्रशिक्षण कार्यक्रमों में 70 प्रतिशत तक मासिक उपस्थिति वाले युवाओं को रोजगार मेले में सम्मिलित किया जाएगा। प्रशिक्षण पाने वाले युवाओं को बेहतर ढंग से रोजगार मिले इसके लिए यह व्यवस्था की गई है। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत 910 ट्रेनिंग पार्टनर हैं। 8669 प्रशिक्षण केंद्रों पर ट्रेनिंग दी जा रही है। 383618 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं अभी तक 647992 युवाओं को अभी त...