नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- यूपी में फिरोजाबाद के स्वायत्तशासी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के आरोप में एमबीबीएस के पांच छात्रों को एक माह के लिए निलंबित कर दिया गया है। एंटी रैगिंग समिति ने जांच में पांचों को दोषी पाया था। जांच में आरोपी छात्रों के बयान लेने के साथ सुरक्षा गार्ड एवं छात्रावास के कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई। इस दौरान छात्र न कॉलेज आएंगे न छात्रावास में रह पाएंगे। बस परीक्षा देने आ सकते हैं। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय परिसर के छात्रावास में शिकायत मिली कि यहां कुछ सीनियर छात्र जूनियर छात्रों की रैगिंग कर रहे थे। शिकायत में जिन छात्रों के नाम थे, उनसे एंटी रैगिंग समिति ने बयान लिए। साथ में समिति ने सुरक्षा गार्ड एवं छात्रावास कर्मचारियों से भी पूछताछ करते हुए लिखित बयान लिए। जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर समिति ने पां...