कार्यालय संवाददाता, अप्रैल 10 -- वन विभाग के आंकड़ों को मानें तो मुरादाबाद में महज पांच ही तेंदुए हैं। लेकिन बीते कुछ समय से तेंदुओं का मूवमेंट बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत है। स्थानीय निवासी घरों में कैद होने के लिए मजबूर हैं। जिले में कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां लगभग सप्ताहभर में एक-दो बार तेंदुआ स्पॉट हो ही जाता है। इससे ग्रामीणों में तेंदुओं का खौफ बढ़ रहा है। इतना ही नहीं आबादी वाले क्षेत्र में घुसकर भी तेंदुए शिकार भी कर रहे हैं। खेत पर काम करने जाते वक्त भी किसान समूह में जाते हैं और अंधेरा होने से पहले ही घर पर लौट जाते हैं। ग्रामीणों की मानें तो जिले में तेंदुओं की संख्या बढ़ रही है। लेकिन वन विभाग की वन्य पशु गणना के अनुसार जिले में सिर्फ पांच ही तेंदुए हैं। बीते कुछ समय में तेंदुए काफी हमलावर भी हुए हैं। उन्होंने दो तीन गांवों में ग...