वरिष्ठ संवाददाता, जुलाई 3 -- रेलवे ने मुड़िया पूर्णिमा मेले के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा को कई ट्रेनों का विस्तार करने की घोषणा की है। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा कैंट-झांसी-आगरा कैंट पैसेंजर को मथुरा जं. तक बढ़ाया गया है। ट्रेन 9 व 10 जुलाई को आगरा कैंट के बजाए मथुरा जंक्शन से और 10 व 11 जुलाई को झांसी से आगरा कैंट के बजाए मथुरा जंक्शन तक चलेगी। ट्रेन शाम 4 बजे झांसी से लेकर रात 11.25 बजे मथुरा पहुंचेगी। मथुरा से ट्रेन सुबह 4.30 बजे चलकर दोपहर 12.50 बजे झांसी पहुंचेगी। इसके अलावा नई दिल्ली-आगरा कैंट-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस 5 से 12 जुलाई तक नई दिल्ली से ग्वालियर के बीच और 6 से 13 जुलाई तक ग्वालिय से नई दिल्ली के बीच चलेगी। ट्रेन धौलपुर, मुरैना रुकेगी। इसके साथ ही इटावा-आगरा कैंट मेमू को, आगरा कैंट-झांसी मेमू ट्रेन को 5...