लखनऊ, जुलाई 30 -- उत्तर प्रदेश का मुख्य सचिव कौन होगा? इसको लेकर तस्वीर गुरुवार को पूरी तरह से साफ हो जाएगी। मौजूदा मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को सेवा विस्तार मिलेगा या फिर नई तैनाती होगी इसको लेकर बुधवार को चर्चाओं का बाजार दिनभर गर्म रहा। केंद्र सरकार द्वारा कोई संकेत न मिलने की वजह से मुख्य सचिव को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई है। मनोज कुमार सिंह 30 जून 2024 को मुख्य सचिव बनाए गए और वह गुरुवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। राज्य सरकार ने उन्हें एक साल का सेवा विस्तार देने के लिए केंद्र सरकार को जुलाई के पहले हफ्ते में पत्र भेजा गया था। केंद्र सरकार इसके पहले मुख्य सचिव रहे अनूप चंद्र पांडेय और दुर्गा शंकर मिश्र का कार्यकाल बढ़ा चुका है। मनोज कुमार सिंह की गिनती मुख्यमंत्री के करीबियों में होती है। केंद्र सरकार द्वारा अभी तक जितने भी मुख्य ...