लखनऊ, जनवरी 30 -- - संपत्तियों का ब्यौरा देने का आज अंतिम मौका लखनऊ- विशेष संवाददाता राज्य सरकार के स्पष्ट आदेश के बाद भी राज्यकर्मी संपत्तियों का ब्यौरा मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन देने से कतरा रहे हैं। संपत्तियों का ब्यौरा देने की अंतिम तिथि शुक्रवार है, लेकिन गुरुवार तक मात्र 52 फीसदी कर्मियों ने इसकी जानकारी ऑनलाइन की है। संपत्तियों का ब्यौरा तय समय पर न देने वालों की पदोन्नति के साथ वेतन रोकने की भी तैयारी है। कार्मिक विभाग इस संबंध में जल्द ही स्पष्ट आदेश जारी करने की तैयारी कर रहा है। कार्मिक विभाग ने दिसंबर में ही शासनादेश जारी करते हुए राज्य कर्मियों से 31 जनवरी तक संपत्तियों का ब्यौरा ऑनलाइन देने आनिवार्य किया था। शासनादेश में कहा गया था कि 1 जनवरी से मानव संपदा पोर्टल पर यह ऑनलाइन खुल जाएगा और कर्मचारी अपनी सुविधा के अनुसार इसे...