गिरडीह, नवम्बर 8 -- गिरिडीह। चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था व शहर के प्रमुख छठ घाटों में चेन स्नैचरों पर कड़ी नजर रखने को लेकर पुलिस बलों की तैनाती के बावजूद अरगाघाट एवं शास्त्रीनगर छठ घाट में यूपी से आये चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाली महिलाओं के गिरोह के अन्य सदस्य तक नगर पुलिस नहीं पहुंच सकी है। छठ पूजा के दौरान अरगाघाट छठ घाट में स्थानीय लोगों द्वारा चेन स्नैचिंग करते एक महिला को रंगेहाथ पकड़ा था और उसके नगर पुलिस के हवाले कर दिया था। इसके बाद इस तथ्य का खुलासा हुआ था कि शहर के छठ घाटों में यूपी से चेन स्नैचिंग के लिए महिलाओं का गिरोह आया और वह छठ घाटों में सक्रिय है। पकड़ी गयी महिला उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नोनहरा थाना क्षेत्र के चक जैनव गांव निवासी प्रियंका देवी पति विशाल कुमार थी। पकड़े जाने के बाद पूछताछ में प्रियंका ...